गुमला, अक्टूबर 6 -- रायडीह प्रतिनिधि। रायडीह प्रखंड के कुड़ो छतरपुर पंचायत स्थित पुराना रायडीह में नवजात शिशु की बिक्री का मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। रविवार को गुमला सीएस डॉ. एसएन चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायडीह पहुंचे और मामले की गंभीरता से जानकारी ली। इस दौरान नवजात शिशु की मां सुमन एक्का, पिता जुस्टीन एक्का, स्वास्थ्य सहिया बीटीटी सुमन कुजूर और सहिया पार्वती देवी से गहन पूछताछ की गई। इस बाबत सीएस डॉ.चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और प्रारंभिक जांच जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द निष्कर्ष निकाला जाएगा और न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। उधर नवजात शिशु की बिक्री मामले में सीडब्ल्यूसी गुमला ने भी संज्ञान लिया और महिला के घर पुराना रायडीह जाकर बच्चे की मां से गहन पू...