गुमला, अक्टूबर 8 -- रायडीह प्रतिनिधि। प्रखंड के कुड़ोछतपुर पंचायत के पुराना रायडीह में सामने आए नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त प्रकरण में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।मामले में दोषी पाए जाने पर दो स्वास्थ्य सहिया और एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ. एसएन. चौधरी के नेतृत्व में गठित जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जानकारी के मुताबिक 10 सितंबर को पुराना रायडीह की रहने वाली सुमन एक्का को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह लाया गया था। जहां उसका सामान्य प्रसव हुआ। प्रसव के बाद मां और नवजात दोनों स्वस्थ थे। 48 घंटे बाद सुमन एक्का को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी दौरान पुराना रायडीह निवासी स्वास्थ्य सहिया बीटीटी सुमन कुजूर, शंखमोड़ म...