गुमला, अक्टूबर 7 -- रायडीह, प्रतिनिधि । रायडीह प्रखंड क्षेत्र में नवजात शिशु की खरीद-बिक्री का मामला उजागर होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित की है। सोमवार को सदर एसडीओ राजीव नीरज की अगुवाई में सिविल सर्जन डॉ. एसएन चौधरी, बीडीओ प्रधान हांसदक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राजीव कुमार की टीम रायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पूरे प्रकरण की गहन जांच की।टीम ने नवजात शिशु की मां सुमन एक्का,स्वास्थ्य सहिया ,बीटीटी सुमन कुजूर और शिशु को खरीदने वाली सीएचओ रिमझिम लकड़ा से अलग-अलग पूछताछ की। बताया गया कि 10 सितंबर को पुराना रायडीह निवासी सुमन एक्का प्रसव पीड़ा के बाद सीएचसी रायडीह में भर्ती हुई थी। जहां उसने सामान्य प्रसव से स्वस्थ नवजात शिशु को...