गुमला, मार्च 24 -- रायडीह। रमजान के पाक महीने में नवागढ़ पतराटोली निवासी सरवर आलम के सात वर्षीय बेटे सुफियान सरवर ने अपना पहला रोजा मुकम्मल किया। नन्हे रोजेदार ने पूरे अदब और एहतराम के साथ रोजे की कठिनाइयों को सहन करते हुए इसे पूरा किया।रोजा पूरा करने के बाद परिवार और समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर सुफियान का स्वागत किया और प्यार-दुलार देकर उसकी हौसला अफजाई की। सुफियान ने खुद की अच्छी पढ़ाई और सभी के अमन-चैन की दुआ मांगी। अंजुमन के सदर हाफिज जहीरुद्दीन हबीबी और सेक्रेटरी तस्लीम खान ने भी सुफियान का हौसला बढ़ाया। उन्होंने उसे सेहतमंद रहने, अच्छी तालीम हासिल करने और बड़ों का अदब व एहतराम करने की नसीहत दी। इस मौके पर समाज के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने नन्हे रोजेदार के जज्बे की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.