गुमला, फरवरी 26 -- गुमला संवाददाता। झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच रायडीह प्रखंड के बैनर तले मंगलवार को बाजारटांड़ में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरमन लकड़ा ने की। बैठक में पांच मार्च को गुमला में होने वाले चेतावनी मार्च की सफलता पर चर्चा हुई। मौके पर झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि ननबैंकिंग कंपनियों में जमा धन की वापसी के लिए पीड़ितों को संगठित होकर आंदोलन करना होगा। उन्होंने सहारा इंडिया,एपीलाइन,पल्स,बेसिल,वेलफेयर,साईं प्रकाश जैसी ननबैंकिंग कंपनियों में फंसे झारखंड के लोगों के पैसों की भुगतान की मांग को बजट सत्र में उठाने की बात कही। उन्होंने पांच मार्च को गुमला में चेतावनी मार्च और 19 मार्च को रांची में विधानसभा मार्च में शामिल होने की अपील की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि र...