गुमला, जून 26 -- रायडीह। नशामुक्ति अभियान के तहत बुधवार को रायडीह बीडीओ प्रधान हांसदक व थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह की अगुवाई में नवागढ़, पतराटोली, भलमंडा, डुमरटोली, शंखमोड़ और मांझाटोली में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। किराना, पान दुकान और होटलों में छिपाकर रखे गए प्रतिबंधित गुटका-तंबाकू जब्त कर मौके पर ही जला दिए गए। साथ ही दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि आगे से प्रतिबंधित वस्तुएं न बेचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...