गुमला, फरवरी 19 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 खटखोर बगीचा के पास मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने लाह व्यापारी विन्देश्वर साहु से 51 हजार रुपए लूट लिए। यह घटना अपराहन दिन के करीब 12:30 बजे की है।जानकारी के अनुसार सिलम गांव निवासी विन्देश्वर साहु मंगलवार को खटखोर बगीचा के पास लाह धान और अन्य वनोपज की खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान आस-पास के ग्रामीण किसान भी अपना धान और वनोपज बेचने के लिए गुमला बाजार जा रहे थे। अचानक एक बाइक पर सवार तीन अअपराधी वहां पहुंचे और विन्देश्वर साहु को हथियार का भय दिखाकर उसकी थैली में रखे 51 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने रायडीह थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया।र पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने और...