गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के महुआ टोली मोड़ के समीप शुक्रवार रात सड़क हादसे में अरंडा खक्सी टोली निवासी 35 वर्षीय विमल लकड़ा की मौत हो गई,जबकि डूमरटोली निवासी संतोष मिंज और विनोद लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रात करीब 8.30 बजे की है। तीनों युवक बाइक से बंदई मेला देख कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित आम के पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर से तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनो घायलों को तत्काल रायडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद विमल लकड़ा को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रायडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ल...