गुमला, सितम्बर 1 -- रायडीह, प्रतिनिधि । राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ.आशा लकड़ा रविवार को रायडीह प्रखंड के जरजट्टा पंचायत भवन पहुंचीं और ग्रामीणों से रूबरू होकर अनुसूचित जनजाति आयोग की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आयोग अनुसूचित जनजातियों के अधिकारों की सुरक्षा, संरक्षण और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु योजनाओं की समीक्षा करता है। डॉ.लकड़ा ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़कर पारंपरिक कार्यों को अपनाने और स्वरोजगार बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जरजट्टा गांव का मांदर निर्माण प्रसिद्ध है, ऐसे में स्थानीय कारीगर बड़े और छोटे आकार के मानक मांदर बनाकर अपनी आजीविका सुदृढ़ कर सकते हैं। उन्होंने आयोग के पोर्टल के माध्यम से विकास योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क, धुमकुड़िया, मोबाइल टावर ...