आदित्यपुर, अगस्त 21 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड के रायडीह में डायरिया फैल गया है। डायरिया की चपेट में गांव के करीब आधा दर्जन आकर बीमार हो गये हैं। इनमें से तीन को ईचागढ़ सीएचसी में भर्ती किया गया है, जबकि तीन अन्य को सरायकेला सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि गांव के बिलासी माहली, ललिता देवी एवं सरला उरांव को बीमार होने के बाद बुधवार को ईचागढ़ सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां इलाजरत हैं। वहीं, तीन अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गांव के लोग पारंपरिक कुआं और चापानल के पानी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, गांव में कीचड़ एवं गंदगी भी काफी है। इस कारण सभी डायरिया की चपेट में आ गये। गांव पहुंची टीम, पानी का लिया सैंपल : रायडीह में डायरिया फैलने की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल अस्पताल उप...