गुमला, मार्च 7 -- रायडीह प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद कॉम्प्लेक्स की दुकानों का किराया लंबे समय से बकाया है, लेकिन कई दुकानदार इसे जमा नहीं कर रहे हैं। बीडीओ प्रधान हंसदाक ने 15 दिनों में तीन बार नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया, लेकिन 20 में से 9 दुकानदार अब तक भुगतान नहीं कर पाए हैं।सबसे ज्यादा बकाया दुकान संख्या 19 के उमेश कुमार गुप्ता (1,84,800 रुपये) और दुकान संख्या 9 के केदारनाथ साहू (1,68,600 रुपये) पर है। अन्य दुकानदारों में अनिल कुमार साहू (1,24,500 रुपये), खुदी ठाकुर (1,25,700 रुपये), मरियानुस खाखा (1,09,800 रुपये), सोमरा लोहरा (76,500 रुपये), दुखना साहू (22,500 रुपये), मोहन कुमार साहू (22,500 रुपये) और निलांबर साहू (7,500 रुपये) का किराया बकाया है।प्रखंड कार्यालय ने दुकानदारों को अंतिम 5 दिनों की...