गुमला, सितम्बर 23 -- रायडीह, प्रतिनिधि । धार्मिक अनुष्ठानों के बीच सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ। नवागढ़ पतराटोली दुर्गा पूजा समिति की अगुवाई में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत नवागढ़ पंचायत के बैगाटोली स्थित धंगरीडुबा नदी से आरंभ हुई। जहां पुरोहित कृष्ण कुमार,सुनील होता और सागर मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा बाजारडांड़, शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह चौक, नेशनल हाईवे-43 और प्रखंड मुख्यालय होते हुए देवी मंडप मंदिर पहुंचे। इस दौरान जय श्रीराम,हरे कृष्णा और हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह प्रखंड के शंखमोड़, मांझाटोली, टुडुरमा, कांसीर, ...