गुमला, जनवरी 4 -- रायडीह, प्रतिनिधि । जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में एनएच-43 पर नवागढ़ पतराटोली स्थित पुराने पोस्ट ऑफिस के समीप रविवार अपराह्न करीब तीन बजे ट्रैक्टर और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक समेत तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब मांझाटोली से ईंट लाद कर ट्रैक्टर रायडीह की ओर जा रहा था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक भोला गोप (35 वर्ष), मजदूर रोहित गोप (18 वर्ष) और राजकुमार गोप (19 वर्ष) तीनों नवागढ़ आम्बाटोली निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।...