गुमला, जून 15 -- रायडीह, प्रतिनिधि। एनएच- 43 पर रायडीह थाना क्षेत्र के बक्सपुर के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे बाइक और सवारी पिकअप वाहन की सीधी टक्कर में बाइक सवार 35 वर्षीय सत्यम शिवम साहु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी आजम खान उर्फ माला गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आजम को गुमला से रांची के हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार सत्यम नवागढ़ पतराटोली बाजारडांड़ का निवासी था । वह गुमला स्थित मां शाकंभरी ट्रेडर्स (सीमेंट-छड़ दुकान) में अपने पिकअप वाहन से सामग्री ढुलाई का कार्य करता था। शुक्रवार को वह अपने साथी आजम खान के साथ बाइक से गुमला से नवागढ़ लौट रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही सवारी पिकअप से बक़्सपुर के पास जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ब...