गुमला, जून 26 -- रायडीह। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 17 आवासों का बुधवार को शुभ उद्घाटन किया गया। बीडीओ प्रधान हंसदाक और पंचायत की मुखिया किरण डुंगडुंग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान कांसीर पंचायत में पांच, कोण्डरा कांसीरा में पांच,नवागढ़ में दो और सिलम पंचायत में पांच लाभुकों को नए घरों की चाबी सौंपी गई। उद्घाटन अवसर पर तबीता तिर्की, लंकेश्वर बड़ाईक, बीरेन्द्र उरांव एवं सिलवंती देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी लाभुकों को शुभकामनाएं दी गईं और नए आवासों की साफ-सफाई व देखरेख पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...