गुमला, नवम्बर 30 -- रायडीह, प्रतिनिधि । जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर मरियमटोली में रविवार शाम लगभग 4.15 बजे हुए सड़क हादसे में पांच माह की बच्ची अमायरा कुजूर की मौत हो गई,जबकि एक ही परिवार के सात से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रायडीह पुलिस प्रशासन और समाजसेवी असरफ राय लालो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुमला सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अमायरा कुजूर (5 माह) को मृत घोषित कर दिया। घायलों में रांची दलादली निवासी पात्रिक बेक (40),पत्नी हरलीना एक्का (37),साली निलोफर एक्का (32),साढ़ू अमित कुजूर (37), इवान डायलोन बेक और संगीता गोगोराई (16) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सभी लोग बलेनो कार से एक समारोह मे...