गुमला, फरवरी 7 -- रायडीह प्रतिनिधि। जिले के रायडीह थाना की पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये युवकों में दो सगे भाई ओम प्रकाश महतो और पवन महतो और शंस महतो तीनों ग्राम पहामु,थाना पुसो गुमला के रहने वालें हैं। तीनो आरोपियों को पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर गुमला जेल भेज दिया। गुरूवार को रायडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि जशपुर से दो युवक चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल से गुमला की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर रायडीह थाना पुलिस की विशेष छापामारी दल का गठन किया। डुमरटोली के पास पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को देखा। जो पुलिस वाहन को देखते ही तेजी से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर ...