गुमला, नवम्बर 10 -- रायडीह। थाना क्षेत्र के कांसीर गांव में पुलिस ने छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और केन बीयर बरामद की है। जानकारी के अनुसार, कांसीर निवासी अशोक महतो के घर में अवैध रूप से शराब रखने और बेचने की सूचना पर थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल 23 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त की, जिसमें रॉयल स्टेज, मेकडॉवेल, रॉयल चैलेंजर सहित 45 बोतल अन्य ब्रांड की शराब और 309 केन गॉडफादर बीयर शामिल हैं। पुलिस ने मौके से बरामद शराब को जप्त करते हुए आरोपी अशोक महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...