गुमला, जून 30 -- रायडीह, प्रतिनिधि। वनोत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड रायडीह नवागढ़ व सिद्धकों फेड रांची के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुरसांग करंजकुर मेला बगीचा में एक दिवसीय लाह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में सुरसांग व जरजट्टा पंचायत के करीब 250किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्हें कीटनाशक व फफूंदनाशक दवा के छिड़काव के बारे में बताया गया। शिविर में दस-दस किसानों के समूह के बीच एक-एक पीतल वाला गटोर स्प्रे मशीन दिये गये। समिति के सचिव बिसु सोरेंग ने शिविर में आये वैज्ञानिक व अतिथियों का परिचय-स्वागत किया। मौके पर लाह वैज्ञानिक बी आजाद ने किसानों को वैज्ञानिक विधि से लाह की खेती के सहारे आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया। समिति के अध्यक्ष विनीत लाल,सचिव बिसु सोरेंग, अनुराधा सिंह, गीता देवी...