गुमला, फरवरी 27 -- रायडीह प्रतिनिधि। रायडीह प्रखंड के पान्दनटोली में नवनिर्मित गिरजाघर संत गाब्रियल चर्च उदघाटन भव्य धार्मिक अनुष्ठान और मिस्सा पूजा के साथ हुआ। गुमला डायसिस के बिशप लिनुस पिंगल एक्का ने बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्मित चर्च का उदघाटन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई। जिसका नेतृत्व बिशप एक्का ने किया। अपने प्रवचन में बिशप ने कहा कि गिरजाघर येरूशलम का मंदिर,प्रार्थना का केंद्र, विश्वास का प्रतीक और ख्रीस्तीय एकता का मंदिर है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि ईश्वर का हर व्यक्ति एक मंदिर है। हमें अपने दिल रूपी मंदिर को सजा कर, बुराइयों को त्यागकर, ईश्वर से सच्चे हृदय से जुड़ना चाहिए। उन्होंने प्रार्थना को ईश्वर से जुड़ने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे अपने विश्वास में दृढ़ रहें औ...