गुमला, सितम्बर 6 -- रायडीह प्रतिनिधि प्रखंड के परसा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। स्कूल समय पर जर्जर भवन की छत का सीमेंट अचानक गिर गया। घटना उस समय हुई जब बच्चे असेम्बली के लिए बाहर कतार में खड़े थे।जानकारी के अनुसार विद्यालय का भवन लंबे समय से जर्जर है। छत पर पानी का जमाव और सीपेज की समस्या बनी रहती है। शनिवार को बच्चों में शिक्षक दिवस को लेकर उत्साह था, तभी अचानक कक्षा और कार्यालय कक्ष का छत झरझरा कर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि सभी बच्चे बाहर थे, जिससे किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। घटना से विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राएं सहम गए हैं। फिलहाल विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हालत में है और हादसे का खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...