गुमला, अप्रैल 24 -- रायडीह, प्रतिनिधि । बिरसा हरित चेतना अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिले के रायडीह प्रखंड के नवागढ़ उपरखोर आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में वन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन संवर्द्धन और संरक्षण पर चर्चा की गई। प्रभारी वनपाल शम्मी आफताब ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है और जंगल की कटाई को रोकने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जलावन और वन उत्पाद के नाम पर जंगलों की अंधाधुंध कटाई से न केवल मानव जीवन,बल्कि जीव-जंतु और पशु-पक्षियों को भी कड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बैठक में यशोदा देवी, मंजू एक्का, प्रभा मिंज, कुती कुमारी, सरोज मिंज, अनिल लकड़ा, स्टिफन बेक, संजय एक्का, सुशील मिंज आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...