गुमला, जनवरी 30 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह प्रखंड मुख्यालय के सदर पंचायत नवागढ़ भंडारटोली में 32.5 किलोवाट क्षमता वाले सोलर ग्रिड सिस्टम का शुभारंभ बुधवार को मिलिंडा ग्रुप के सीईओ श्रीसंत पात्रा व रिचर्ड अजार्निया ने फीता काटकर किया। मौके पर मिलिंडा के सीनियर मैनेजर चारू बक्सी,जनरल मैनेजर सैली केरकेट्टा और प्रणव भारती भी उपस्थित रहे। इस सोलर ग्रिड से पंचायत के लगभग तीन किमी क्षेत्र में 200 परिवारों को बिजली की सुविधा मिलेगी। यह परियोजना ग्रामीण सशक्तिकरण और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। इसके लिए एचएसबीसी और सीएसआर फंडिंग के तहत आर्थिक सहयोग दिया गया है। यह सोलर ग्रिड ग्रामीणों के लिए सस्ती, स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सोलर ग्रिड के शुभारंभ कार्यक्रम में गोकुल बड़ाई...