गुमला, जून 30 -- गुमला प्रतिनिधि रायडीह प्रखंड के जोराग पीठइर टोली गांव में शनिवार देर शाम करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय रौशन बाघवार की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रौशन अपने घर में खराब बिजली बोर्ड को सुधारने का प्रयास कर रहा था। जानकारी के अनुसार गांव में आयोजित एक समारोह में रौशन का पूरा परिवार गया हुआ था। समारोह से लौटने से परिवार वालों के लौटने के पहले ही रौशन घर आ गया था। घर पहुंचने पर वह बिजली बोर्ड में आई खराबी को खुद से ठीक करने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। जब परिजन वापस लौटे तो उन्होंने रौशन को बेसुध हालत में पाया। तुरंत उसे रायडीह सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया ...