गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला हिटी। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों रायडीह,जारी,डुमरी और विशुनपुर समेत अन्य प्रखंडों में आयोजित शिविरों में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। अब तक जिले में आयोजित शिविरों में लगभग 21444 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर वरीय अधिकारियों ने शिविरों का निरीक्षण कर जायजा लिया। रायडीह प्रखंड के परसा व सिकोई पंचायत में डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण कुमार ने शिविरों का निरीक्षण किया। परसा में 576 और सिकोई में 260 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने स्टॉलों में जाति,आय,आवासीय प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, भूमि नापी, दाखिल-खारिज,स्वास्थ्य, मनरेगा आदि का निरीक्षण कर लाभुकों से संवाद किया। गोद भराई,अन्नप्राशन संस्कार के साथ दो लाभुकों को आजीविका संवर्द्धन के लिए बकरी व मुर्गी पा...