शामली, जून 16 -- अखिल भारतीय समाज सेवा ट्रस्ट बागपत द्वारा मोहल्ला रायजादगान में दो गरीब बेटियों के निकाह कराया गया। कुमारी मुस्कान पुत्री मोहम्मद नसीम का निकाह आसिफ पुत्र इकबाल निवासी बागपत और शाइस्ता पुत्री मोहम्मद नसीम का निकाह परवेज पुत्र हकमली निवासी गोगमा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। ट्रस्ट द्वारा दोनों बेटियों को घरेलू सामान और बारातियों के लिए जल पान की व्यवस्था कराई गई। वर व कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित गणमान्य लोगों में लोकेन्द्र, अमित कुमार, शाहिद बाबा उपाध्याय जी, चौधरी ओमबीर पोरिया, नंदिनी शर्मा, वाजिद अली, शाहरुख खान, नगमा,शेर खान, साहिल राणा, मंजू तोमर, गुलाब ठेकेदार किरठल ,गय्यूर ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...