प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- बाबागंज के रायगढ़ गांव में नागपंचमी पर प्रतियोगिता कराई गई। लंबी कूद प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कांटेजोत गांव के अंकित शर्मा ने 21 फिट की लंबी छलांग लगाकर अव्वल रहे। अहलादगंज के तौसीफ अहमद 20.9 फिट के साथ दूसरे और बला का पुरवा के अरविन्द सरोज 20.8 फिट की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर रहे। आयोजक प्रिंस पाण्डेय ने विजेताओं को क्रमश: मोबाइल, स्मार्ट वाच, इलेक्ट्रिक प्रेस देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर शिवम पंडित, शिवा पाण्डेय, अभिषेक द्विवेदी, रामू सिंह, शिवाकांत, भूपेन्द्र मिश्रा, चौबे मास्टर, बच्चा तिवारी, श्रीपाल सरोज, सुशान्त सिंह, प्रशान्त सिंह, शिवम तिवारी, संदीप तिवारी, राज तिवारी, मो. अता उल्ला, मो. मोनू, पीर मोहम्मद, विमल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...