दुमका, फरवरी 20 -- जरमुंडी , प्रतिनिधि। नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत फूड इंस्पेक्टर के पद पर रायकिनारी के योगेंद्र प्रसाद साह के पुत्र विवेक कुमार ने प्रोजेक्ट भवन सभागार , रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। फूड इंस्पेक्टर बनने पर विवेक कुमार के घर में खुशी का माहौल है। विवेक दो भाई एवं एक बहन में सबसे छोटे है। विवेक के बड़े भाई विमल कुमार, स्वास्थ्य विभाग में एमपीडब्ल्यू एवं बहन शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। विवेक कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन एवं परिवारजनों को दिया है । विवेक कुमार के पिता योगेन्द्र प्रसाद साह रायकिनारी, जरमुंडी के व्यवसायी हैं। इस मौके पर उन्होंने भावुक होकर अपने पुत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अपने संघर्षशील जीवन के बीच ज...