रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर की बस स्टैंड स्थित रामलीला में रविवार रात राम-हनुमान महामिलन का अद्भुत मंचन देखने को मिला। प्रभु श्रीराम और उनके अनन्य भक्त हनुमान के मिलन दृश्य ने श्रद्धालुओं को भावविह्वल कर दिया। कलाकारों ने जिस भक्ति भाव से अभिनय किया, उसने हजारों दर्शकों की आंखें नम कर दीं। मनोज अरोरा ने श्रीराम और सुशील गाबा ने हनुमान का किरदार जीवंत कर समूचे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। लीला में हनुमान ने राम-लक्ष्मण को कंधों पर बैठाकर ऋष्यमूक पर्वत ले जाना, राम-सुग्रीव मित्रता, सुग्रीव-बाली युद्ध और बाली वध से लेकर सीता खोज की तैयारी तक के प्रसंग मंचित हुए। मंचन के दौरान श्रद्धालु पूरी तन्मयता से कथा में डूबे रहे। सोमवार की रामलीला में हनुमान के लंका पहुंचने से लेकर अशोक वाटिका ध्वंस, अक्षयकुमार वध, र...