पीलीभीत, सितम्बर 7 -- शहर के राम स्वरूप पार्क में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्य पर कुछ सभासदों ने उंगली उठाई। नाराजगी व्यक्त कर ईओ को मौके पर बुलाया। ईओ ने निर्माण कार्य को लेकर जेई से संबंधित कार्य को गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं। मानकों की अनदेखी कर काम कराए जाने के आरोप लगाते हुए नगर पालिका के सभासद पुष्पा उपाध्याय, चेतन गंगवार, शिवली अहमद, मोनू मिश्रा, रत्ना शुक्ला, सुरेश लोधी, एहतिशाम वली खान, विपिन त्यागी समेत अन्य ने पहुंच कर नारागजी व्यक्त की। इसके बाद गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर पालिका में नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और इंटरलॉकिंग समेत अन्य बिंदुओं को उठाया। आरोप है कि निर्माण फर्म ने मिट्टी पर ही इंटरलॉकिंग बिछा दी। पार्क के अन्य सामान को लेकर भी नाराजगी जताई। ईओ संजीव कुमार ने ब...