फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- हसवा/चौडगरा। हसवा के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के आठवें दिन वनवास समाप्त होने के बाद राम व भरत का मिलाप हुआ। भाई से मिलते ही भरत के आंसू छलक पड़े जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो गई। वहीं मिलाप से पूर्व जगह-जगह भगवान राम के स्वरूप की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया। वहीं चौडगरा क्षेत्र के रेवाड़ी बुजुर्ग में तीन दिवसीय रामलीला के पहले दिन केवट संवाद का मंचन किया गया। स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला के आठवें दिन रामलीला मैदान को जहां वन का रूप दिया गया था वहीं अखिलेश श्रीवास्तव के आवास को अयोध्या बनाया गया था। जहां से एक ओर राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का रथ नगर भ्रमण को निकला वहीं दूसरी ओर से भरत व शत्रुधन का रथ निकला। दोनो रथ कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए ट्रांसफ...