रिषिकेष, नवम्बर 1 -- अठूरवाला सांस्कृतिक मंच समिति की ओर से आयोजित रामलीला के आठवें दिन कलाकारों ने अशोक वाटिका, लंका दहन और राम सेतु निर्माण के प्रसंगों का मंचन किया। लंका दहन होने और राम सेतु निर्माण पर पंडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। मंचन के दौरान अशोक वाटिका में माता सीता से मिलन का दृश्य प्रस्तुत हुआ, जिसमें भक्ति और भावनाओं का संगम दिखाई दिया। हनुमान द्वारा रावण दरबार में दी गई चेतावनी और फिर लंका दहन का रोमांचक दृश्य इतना प्रभावशाली रहा कि पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। लंका दहन के बाद मंचित राम सेतु निर्माण का प्रसंग आस्था, एकता और परिश्रम का प्रतीक बनकर सामने आया। वानर सेना द्वारा समुद्र पर पत्थर रखकर सेतु निर्माण की जीवंत झांकी ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंच सज्जा, परिधान, संवाद और संगीत का संयोजन इस द...