नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार को अपनी उस मांग पर जल्द निर्णय लेने का आदेश देने का आग्रह किया है, जिसमें 'राम सेतु को राष्ट्रीय महत्व का राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग की है। शीर्ष अदालत के निर्देश पर स्वामी ने जनवरी, 2023 में केंद्र सरकार को प्रतिवेदन देकर 'राम सेतु को राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन स्मारक के रूप में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा सर्वेक्षण कराने की मांग की गई की है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में पूर्व सांसद डॉ. स्वामी ने कहा है कि दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने उनके प्रतिवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया ह...