मऊ, अक्टूबर 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना। श्री कृष्ण रामलीला सेवा समिति के तत्वावधान में राजगद्दी के मैदान में चल रही रामलीला में मंगलवार की रात राम-सुग्रीव मित्रता, रावण-हनुमान संवाद एवं लंका दहन लीला का मंचन कलाकारों ने किया। सजीव मंचन के बीच में दर्शकों ने खूब जयकारे लगाए। रावण द्वारा सीता माता का हरण कर लेने के बाद श्रीराम और लक्ष्मण उनको खोजने के लिए वन में घूमते रहे। वहां उनकी भेंट शबरी से हुई। शबरी उन्हें किष्किधा नरेश सुग्रीव के पास भेज दी। श्रीराम व लक्ष्मण के पहुंचने पर सुग्रीव के सेनापति हनुमान श्रीराम से आने का कारण पूछे। श्रीराम उनसे पूरा वृतांत बताए। इस दौरान श्रीराम सुग्रीव से अपनी बात बताए। सुग्रीव भी अपनी पीड़ा सुनाए। सुग्रीव बाली के बीच घमासान युद्ध हुआ। युद्ध के दौरान श्रीराम पेड़ की ओट से तीर मार कर बाली का वध कर दिए। इस अवसर ...