सीतापुर, नवम्बर 10 -- हरगांव, संवाददाता। सूर्यकुंड तीर्थ स्थल पर चल रहे कार्तिक मेला महोत्सव में सोमवार को सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। माता सीता द्वारा भगवान श्रीराम के गले में जयमाला डालते ही दर्शक जय श्रीराम और सीताराम विवाह की जय के जयघोष लगाने लगे। इससे पूर्व मंच पर परशुराम-लक्ष्मण संवाद का भी मंचन किया गया। इससे पूर्व रविवार की रात आयोजित रासलीला में मथुरा-वृंदावन के कलाकारों ने श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह का सुंदर मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह होते ही राधे-शाम की जय के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्र, नरेश, हरीश, शिवेंद्र सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्...