हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में मंगलवार को श्री राम वनवास यात्रा निकाली गई। भगवान श्री राम, सीता और लक्ष्मण को वन जाता देखकर अयोध्या के निवासियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। शहर में निकली श्री राम वनवास यात्रा का जगह-जगह पर लोगों द्वारा स्वागत किया गया। श्री राम वनवास यात्रा का शुभारंभ श्री रामलीला मैदान से हुआ। इसके बाद वनवास यात्रा रामलीला मैदान से तहसील चौपाला, कोठी गेट से माता मोहल्ला पहुंची। जहां पर विनोद वर्मा, विनोद गुप्ता ने श्री राम लक्ष्मण माता सीता का भव्य स्वागत किया। कसेरठ बाजार में राजेंद्र वर्मा व भूषण गोयल ने स्वागत किया। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई प्रभु राम का स्वागत करने के लिए भक्तों का तांता लगता गया। वनवास यात्रा छोटी मंडी, ब...