रिषिकेष, नवम्बर 22 -- बड़ासी ग्रांट में रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन रावण-बाणासुर संवाद, धनुष यज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद और श्री राम-सीता विवाह का मंचन हुआ। सीता राम विवाह के दृश्य पर दर्शक झूम उठे और पूरा पंडाल जय सिया राम के जयकारों से गूंज उठा। बड़ासी में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के दूसरे दिन का शुभारंभ पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष प्रभु लाल बहुगुणा और डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभु लाल बहुगुणा ने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है और ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि बड़ासी ग्रांट की रामलीला अपनी भव्यता व अनुशासन के कारण पूरे क्षेत्र में मिसाल कायम करती है। इसके बाद कलाकार द्वारा श्रीराम के रूप में शिवधनुष उठाते ही पंड...