कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत के नया नगर लाई मंडी में बने दुर्गा पूजा पंडाल में नवरात्र पर्व के मौके पर श्रीरामकथा का आयोजन कराया जा रहा है। पांचवें दिन शनिवार को कथावाचिका ने भक्तों को श्रीराम विवाह की कथा सुनाई। कथा सुन श्रोता भावविभोर हो गए। मथुरा वृदावन से आईं कथा वाचिका वैष्णवी किशोरी ने कथा सुनाते हुए बताया कि माता सीता ने भगवान शिव का धनुष सफाई करते हुए उठाकर दूसरी जगह रख दिया। उसे देख राजा जनक को आश्चर्य हुआ। राजा ने प्रतिज्ञा किया कि जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। उन्होंने स्वयंवर की तिथि निर्धारित कर सभी राजा-महाराजाओं को विवाह के लिए निमंत्रण भेजा। स्वयंवर में आए सभी राजाओं ने एक-एक कर धनुष को उठाने की कोशिश किया पर हिला तक नहीं सके। गुरु की आज्ञा पाकर श्रीराम ध...