गंगापार, अक्टूबर 12 -- राम सीता और लक्ष्मण के वन गमन के बाद महाराज दशरथ का विलाप और मौत के बाद दर्शक भावुक होकर कैकेयी और मंथरा की निंदा करने लगे। भरत, शत्रुघ्न का ननिहाल से आना और कैकेई तथा मंथरा के प्रति उनके आक्रोश का मंचन काफी सराहा गया। क्षेत्र के धराव गजपति ग्राम पंचायत में चल रहे रामलीला मंचन के पांचवे दिन शनिवार रात मंथरा के समझाने पर कैकेयी द्वारा मांगे गये वरदान के चलते युवराज भगवान् श्री राम,लक्ष्मण व सीता के वन जाने के बाद महाराज दशरथ का विलाप और उसके मौत देख कर दर्शक भावुक हो उठे। दर्शकों ने मंथरा और कैकेयी की निंदा भी करनी शुरु की। आयोजित रामलीला के मंचन में राम के रुप में प्रियांशु लक्ष्मण के रुप में आकाश, सीता के रुप में रोहित अन्नू उर्मिला, दशरथ अजय कुमार, राजेश कुमार, लवकुश कुमार, सोनू, सुमित्रा के रुप में रामसजीवन, मंथर...