बेगुसराय, अगस्त 14 -- सिमरिया धाम। बीहट निवासी व मिथिला विवाह भवन के मैनेजिंग डायरेक्टर राम सिंह उर्फ रामूर्ति को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के के जिलाध्यक्ष शशांक शेखर व भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने पत्र जारी कर मीडिया को यह जानकारी दी है। इधर, राम सिंह को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री बनने पर बीहट समेत आसपास के युवाओं में खुशी का माहौल है। विदित हो कि इससे पूर्व श्री सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला शोशल मीडिया प्रभारी रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...