मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- किसी व्यक्ति के भीतर कुछ कर गुज़रने का जज़्बा हो तो उसके लिए कोई भी सीमा बांधे नहीं रख सकती। इसका जीवंत उदाहरण हैं राम सिंह, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कार्यालय में रीडर के पद पर कार्यरत हैं। राम सिंह का चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 में उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के लिए किया गया है। मुरादाबाद जनपद एवं न्यायालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। सरकारी सेवा में रहते हुए भी राम सिंह ने अपने फ़ुटबॉल प्रेम को कभी कम नहीं होने दिया। 1991 में जनपद सीतापुर के न्यायालय में उनकी नियुक्ति हुई। इसके बाद 1994 में वह मुरादाबाद स्थानांतरित हुए और अपनी ड्यूटी के साथ-साथ फ़ुटबॉल के खेल को निरंतर समय दिया। उनकी लगन, मेहनत और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम आज सबके सामने है। आठ द...