लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में मरीजों को बेड के लिए इंतजार नहीं करना होगा। हॉस्पिटल में 100 बेड बढ़ाए जाएंगे। शासन के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा। अधिकारियों ने प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अभी हॉस्पिटल में 100 बेड हैं। शिशुओं के लिए 44 बेड का वार्ड बनाया गया है। इस लिहाज से हॉस्पिटल में कुल 144 बेड हो गए हैं। प्रतिदिन ओपीडी में करीब दो हजार मरीज आ रहे हैं। अधिकांश बेड भी भरे रहते हैं। ऑपरेशन व सामान्य प्रसव की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध है। मरीजों का दबाव लगाता बढ़ाता जा रहा है। सबसे ज्यादा हॉस्पिटल में बीकेटी, इंटौजा, सीतापुर समेत आस-पास के इलाकों से मरीज आ रहे हैं। अस्पताल में 27 डॉक्टर हैं। मरीज...