लखनऊ, मई 17 -- बीकेटी साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के मानकों पर खरा उतरा है। हॉस्पिटल को एनक्यूएएस के लिए उपयुक्त पाया गया है। शनिवार को हॉस्पिटल को प्रमाण पत्र के लिए चुना गया है। इसके तहत तीन साल तक प्रत्येक बेड के हिसाब से हॉस्पिटल को हर वर्ष 10 हजार रुपये मिलेंगे, ताकि मरीजों को और गुणवत्तापरक इलाज मुहैया कराया जा सके। अस्पताल में 140 बेड हैं। प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इमरजेंसी सेवाओं का संचालन हो रहा है। शिशुओं के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। जिसमें मां के साथ शिशु को इलाज मुहैया कराया जा सके। सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र के लिए हॉस्पिटल का चुना जाना बेहद खुशी की बात है। इससे हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मचारियों को और बेहतर काम करने की...