लखनऊ, मई 25 -- अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान एवं साहित्य की दुनिया की ओर से सरस काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सरस्वती अकादमी में समारोह की अध्यक्षता डॉ एल. पी. गुर्जर लखनवी ने की। राम राज भारती फतेहपुरी के संचालन में हुए समारोह में राम सनेही विश्वकर्मा सजल, स्वतंत्र कुमार शुक्ल एवं राम मूर्ति सिंह अधीर को साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समारोह में हुई काव्य गोष्ठी में कवियों ने रचनाएं सुनायी। गोष्ठी में डॉ अजय प्रसून, डॉ एल.पी. गुर्जर लखनवी, राम सनेही विश्वकर्मा सजल, डॉ प्रवीण कुमार पांडेय आवारा, आशीष पांडेय, अंकित पांडेय, अरविंद रस्तोगी, डॉक्टर हिमांशु सक्सेना अर्श लखनवी, स्वतंत्र कुमार शुक्ल, राम मूर्ति सिंह अधीर ने अपने गीत, गजल, छंद एवं मुक्तकों से सबको भाव विभोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...