कौशाम्बी, अगस्त 14 -- नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को राम सजीवन सिंह पीजी कॉलेज जयंतीपुर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. जितेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ. निधि श्रीवास्तव, अनुराधा राय, डॉ.अजीत यादव और डॉ.रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस यात्रा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर इलाके के प्रमुख मार्गों से गुजरी। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगे के सम्मान में अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। इस आयोजन ने न केवल राष्ट्रीय भावना को जागृत किया, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को भी उजागर किया। प्रबंधक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में देशप्रेम और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। यात्रा के सफल आय...