औरंगाबाद, जुलाई 12 -- गोह प्रखंड के देवकुंड स्थित राम शरण यादव डिग्री कॉलेज को स्थाई स्वीकृति मिल गई है। स्थाई स्वीकृति मिलने से कॉलेज कर्मियों में खुशी का माहौल है। सचिव रणविजय कुमार और प्राचार्या ममता कुमारी ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलसचिव का पत्र 27 जून को जारी किया गया। कला संकाय के विभिन्न विषयों संस्कृत, हिन्दी, इतिहास, अंग्रेजी, उर्दू, राजनीतिक शास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, गणित एवं गृह विज्ञान में स्थायी स्वीकृति प्रदान की गई है। कॉलेज को स्थायी स्वीकृति मिलने पर प्रबंधन समेत पूरे महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। उन्होंने बताया कि इलाके के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई करने अब बाहर जाना नहीं पड़ेगा। स्वीकृति मिलने के बाद से छात्र-छात्राएं नामांक के लिए आने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...