बांका, मई 19 -- बांका, एक संवाददाता। बांका के रीगा बैजनाथपुर गांव में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय रामकथा के पांचवें दिन कथावाचिका आराधना शास्त्री ने श्री राम जानकी महोत्सव की मनोहर प्रसंग सुनाई।इस दौरान राजा जनक की प्रतिज्ञा और शिव धनुष को तोड़कर स्वयंवर में सीता का वरण करने पहुंचे शुर वीर राजाओं के नाकाम होने के साथ ही सुकुमार राजकुमार मर्यादा पुरूषोतम राजा राम के द्वारा पलक झपकते ही धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने से लेकर विवाह और सभी भाइयों की अयोध्या से बारात आने की मनोहर कथा सुनकर सभी श्रद्धालु रोमांचित हो गए और राजा राम जानकी की जयघोष करने लगे उस दौरान स्थानीय मुखिया रंभा देवी द्वारा कथा वाचिका समेत सभी मुख्य यजमानों,पंडितों और सहायक आचार्य को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कथा श्रवण करने पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का ...