मोतिहारी, नवम्बर 21 -- मोतिहारी। दो दिवसीय श्री सीता राम विवाह उत्सव के आयोजन को लेकर देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। सचिव डॉक्टर जय गोविंद प्रसाद ने गत बैठक के गतिविधियों की रिपोर्ट रखी और सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक रंजन कुमार ने बताया कि 24 नवंबर को राकेश कुमार की मंडली द्वारा 24 घंटे का राम नाम संकीर्तन का शुभारंभ संध्या 3:00 बजे से शुरू होगा और रात्रि में पूजा एवं मटकोर का आयोजन किया जाएगा। सहसचिव राम भजन ने बताया कि 25 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे रथ पर दिव्य झांकी और बैड बजे के साथ नगर भ्रमण के लिए श्री राम बारात आश्रम परिसर से निकाली जाएगी। रात्रि में विवा...