वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। ईश्वरगंगी नाटी इमली स्थित श्रीराम जानकी मंदिर (पौहारी आश्रम) में 150 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप श्रीराम विवाह महोत्सव गुरुवार को भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव में 25 नवंबर को श्रीराम-सीता विवाह, भव्य शोभायात्रा, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वर पक्ष के प्रतिनिधि के रूप में पद्मविभूषण प्रो. देवी प्रसाद, पंडित उमंग नाथ शर्मा, ज्ञानेन्द्र शर्मा सहित विद्वानों ने वैवाहिक अनुष्ठान परंपरागत रीति से कराए। आयोजन की व्यवस्थाओं में महंत सुरेश दास, पद्माकर पाठक, प्रद्युम्न उपाध्याय, संस्कृत उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार तिवारी और प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर पांडेय का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...