बलरामपुर, नवम्बर 22 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला में क्षेत्र वासियों के सहयोग से श्रीराम विवाह महोत्सव की तैयारी बड़े धूम धाम से की जा रही है। तीन दिवसीय श्रीराम विवाह महोत्सव कार्यक्रम में दूर दराज से श्रद्धालुओ की भागीदारी रहती है। बताया जाता है कि श्री राम विवाह समिति का गठन 1958 में ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या के प्रधान स्व पारस नाथ मिश्रा, सीता राम विश्वकर्मा एवं बृजलाल के संयुक्त सहयोग से किया गया था। तब से यह महोत्सव अनवरत हर वर्ष मनाया जा रहा है। यहां पर पिपरा राम, हरकिशन, बाजारमुंडा, पिपरी, हुसैनाबाद, मंसूर जोत, तिलखी बढ़या, नगरिया, हाशिमपारा, छीतर पारा समेत दर्जनों गांव के लोग इस महोत्सव को देखने आते है। राम विवाह के दिन यहां बहुत बड़ा मेले का आयोजन होता है, जिसमें स्थानीय दुकानदारों समेत बाहरी दुकानदार भी अपना व्यवसाय करने यहां पहुंचत...